Navi Loan App Review hindi | Navi Loan Kaise Lete Hain हिन्दी – दोस्तों आज के समय मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है। हर इंसान यही सोचमे रहता है कि मेरे पास भी कहीं से पैसे आ जाएं, या मुझे भी कहीं से नौकरी मिल जाएं। चाहे वह नौकरी छोटी ही क्यों ना हो लेकिन नौकरी मिल जाएं तो अच्छा है । मुझे किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े, पैसे के लिए। दोस्तों आजकल कोई पैसे उधार भी नहीं देता वो कोई भी हो । चाहे उसके पास कितने ही पैसे क्यों ना हो लेकिन वो उधार किसी को नहीं देगा। वो ये सोचकर आपको पैसे उधार नहीं देगा किआप उसके पैसे जल्दी वापास नही दोगे ,वो यही सोचकर आपको पैसे नही देगा । और आज के समय में नौकरी मिलना भी आसान बात नहीं रही है। आज के समय में नौकरी के लिए खाली जगह ही नहीं है।नोकरीयो की भी सारी की सारी पोस्ट भरी हुई है। सरकार ने नौकरी के लिए फार्म निकालने भी लागभग बंद कर दिए हैं, नौकरी ही नहीं बची है तो फार्म कहां से निकालेंगी सरकार । दोस्तों आज के समय में नौकरी ढूंढना सुखे चने चबवाने जैसा काम बन गया है। दोस्तों आज के समय में बहुत ज्यादा पढ़ें लिखे भी नौकरी के लिए ठोकरें खाते फिरते रेहते हैं।नोकरी के लीए रिसवत देने के लिए तो आपके पास पैसे नहीं होंगे,अगर पैसे होते तो नौकरी की तलाश ही क्यों करते। तो दोस्तों घबराइए मत आज हम आपके लिए एक लोन एप्प लेकर आया हूं, जिससे आपकी सारी समस्या लगबग हल हो जाएगी। जिस लोन एप्प की आज हम बात कर रहा हू उस एप्प का नाम ” Navi Loan app” है . दोस्तों आज हम जानेंगे कि Navi Loan app कितने रुपयो तक लोन देती हैं, Navi Loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है , Navi Loan app से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे, Navi Loan app से लोन किस – किस को मिलेता है , Navi Loan app से लोन लेने के फायदे क्या क्या हैं, Navi Loan app से लोन लेने कि शर्तें क्या होती हैं। दोस्तों आज की पोस्ट को शुरू करते हैं।
Navi Loan app से कितना लोन मिलता है ?
सबसे पहले अपको यह जान लेना चाहिए कि जिस एप्प से हम लोन ले रहे हैं, वहां से हमें कितना लोन मिल सकता है , दोस्तों Navi Loan app से हमें लगभग 10,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है ।
Navi Loan app पर कितने % ब्याज लगता है ?
दोस्तों Navi Loan app पर 12% से 36% सालाना ब्याज मिलता है ,दोस्तों इस एप्प पर बहुत कम ब्याज की दर लगती है।
Navi Loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलेता है ?
लोन लेने से पहले हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि हमें कितने दिनों तक लोन मिलेगा। Navi Loan app से 3 महिने से 60 महिनों तक का समय मिलता है । यानि 3 महिने से 5 साल तक का समय लोन चुकाने के लिए आपको मिलेगा।
Navi Loan app से किस – किस को लोन मिलेता है ?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु (age) 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
Navi Loan app से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजो की जरूरत होती है ?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बँक अकाउंट नंबर
Navi Loan app से लोन लेने के फायदे क्या -क्या हैं?
- यहां से आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिलता है।
- यहां से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेज लगते हैं।
- यह एक सुरक्षित एप्प(app) है
- यहां से आपको बहुत जल्दी लोन मिल जाता है।
- यहां से लोन अमाउंट सिदे आपके बँक अकाउंट में आती है
- यहां से आपको EMI लोन भी मिलता हैं।
Navi Loan app से आप अलग अलग तरह के भी लोन ले सकते हैं?
Personal Loan
Navi Loan app से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। यहां से आसानी से पर्सनल लोन आपको 5,00,000 रुपए तक का मिल जाता है। यह पैसा सिदे आपके बँक अकाउंट में आ जाते है ।
Home Loans
Navi Loan app से आपको होम लोन 5 करोड़ रुपए तक का ले सकते हैं। यहां आपके ब्याज की दर 6.4% सालाना होता है । होम लोन को चुकाने का समय आपको 25 साल तक का मिल जाता है ।
Mutual Fund
Navi Loan app की स्कीम से आप Navi large fund and mid cap fund, Navi Nafty 50 index fund, Navi long term advantage fund असे लोन भी ले सकते हैं।
Health Insurance
यहां से आप health Insurance के लिए भी लोन मिल सकते हैं। यहां से आपको हैल्थ के लिए एक करोड़ रुपए का लोन मिल सकता है, यह लोन आपको सिर्फ दो मिनट के अंधर में मिल जाएगा।
Navi Loan app से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Navi Loan app को install कर ले ।
- इसके बाद अपनी जानकारी app की मदत से भरें।
- इसके बाद अपना बँक अकाउंट नंबर इनको दें।
- इसके बाद लोन अमाउंट को चुनें।
- इसके बाद जल्द ही अपका लोन अप्रव हो जाएगा।
- फिर उसके बाद लोन अमाउंट आपके बँक अकाउंट में आ जाएगी।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Navi Loan app कितने रुपए का लोन मिल सकता है , Navi Loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है , Navi Loan app से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज लगते है , Navi Loan app से लोन किस – किस को मिलेता है , Navi Loan app से लोन लेने के फायदे क्या-क्या हैं, Navi Loan app से लोन लेने कि शर्तें कोण कोण सी हैं। दोस्तों आज की ये पोस्ट अपाको पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करें.
Navi loan app review hindi
| navi loan app review हिन्दी
155,896 total users review app 3.9/5
Navi Personal Loan Apply Online hindi
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Navi Loan app को install कर ले ।
2.इसके बाद अपनी जानकारी app की मदत से भरें।
3.इसके बाद अपना बँक अकाउंट नंबर इनको दें।
4.इसके बाद लोन अमाउंट को चुनें।
5.इसके बाद जल्द ही अपका लोन अप्रव हो जाएगा।
6.फिर उसके बाद लोन अमाउंट आपके बँक अकाउंट में आ जाएगी।
Read More – cash curry loan app से लोन कैसे ले
1 thought on “Navi Loan App Review hindi | Navi Loan Kaise Lete Hain हिन्दी”